(141) अधोलिखित विलोम शब्द युग्मों में से
कौन-सा सही नहीं हैं?
(A) प्रसारण-संकुचन
(B) ओजस्वी-निस्तेज
(C) भिज्ञ-सभिज्ञ
(D) देहाती-शहरी
उत्तर- (C)
(142) 'आहूत' का विलोम हैं?
(A) हूत
(B) अनहूत
(C) अपहूत
(D) अनाहूत
उत्तर- (D)
(143) 'अवर' का विलोम हैं?
(A) लघु
(B) प्रवर
(C) सुवर
(D) कनिष्ठ
उत्तर- (B)
(144) विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध हैं?
(A) आयत-निर्यात
(B) दृश्य-अदृश्य
(C) प्रत्यक्ष-परोक्ष
(D) आमिष-निरामिष
उत्तर- (C)
(145) 'परिश्रम' का विलोम शब्द हैं?
(A) विश्रांत
(B) अश्रम
(C) विश्रम
(D) विश्राम
उत्तर- (D)
(146) 'सुलभ' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) दुष्प्राप्य
(B) अलब्ध
(C) अप्राप्य
(D) दुर्लभ
उत्तर- (D)
(147) 'दीर्घायु' का विलोम होगा?
(A) चिरायु
(B) अल्पायु
(C) नश्वर
(D) क्षणिक
उत्तर- (B)
(148) 'व्यष्टि' का विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) समास
(B) समवेत
(C) समष्टि
(D) समस्त
उत्तर- (C)
(149) 'उपमेय' का सर्वथा उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) अनुपमेय
(B) अतुलनीय
(C) अनुपम
(D) अनुपमित
उत्तर- (A)
(150) 'भूगोल' का विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) इतिहास
(B) अंतरिक्ष
(C) ध्रुवगोल
(D) खगोल
उत्तर- (D)
(151) 'सहयोगी' का सर्वथा उपयुक्त विपरीर्थक शब्द हैं?
(A) प्रतियोगी
(B) प्रतिद्वन्द्वी
(C) प्रतिरोधी
(D) प्रतिकूल
उत्तर- (A)
(152) 'जोड़' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) गुणा
(B) भाग
(C) घटाव
(D) बाकी
उत्तर- (C)
(153) 'तृष्णा' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) वितृष्णा
(B) निस्पृह
(C) संतुष्टि
(D) वितृप्त
उत्तर- (A)
(154) 'पोषक' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द हैं?
(A) चूषण
(B) अनपोषक
(C) शोषक
(D) क्षीणकारी
उत्तर- (C)
(155) 'सदैव' का विलोम शब्द हैं?
(A) विरद
(B) विरज
(C) विरल
(D) विरत
उत्तर- (C)
(156) 'सहोदर' का विलोम शब्द हैं?
(A) अधर
(B) अन्योदर
(C) कुधर
(D) परोदर
उत्तर- (B)
(157) 'सन्धि' शब्द का सही विलोम हैं?
(A) विग्रह
(B) ह्रास
(C) सृष्टि
(D) व्यष्टि
उत्तर- (A)
(158) 'महात्मा' शब्द का सही विलोम हैं?
(A) असभ्य
(B) भोगी
(C) दानव
(D) दुरात्मा
उत्तर- (D)
(159) निम्नलिखित में से कौन-सा विलोम शब्द-युग्म गलत हैं?
(A) इष्ट - अनष्टि
(B) छली - निश्छल
(C) उत्कर्ष - निष्कर्ष
(D) सानुनासिक - निरनुनासिक
उत्तर- (D)
(160) 'विहित' शब्द का सही विलोम हैं?
(A) निषिद्ध
(B) कृत
(C) निर्मित
(D) अदिष्ट
उत्तर- (A)